घनसाली दिनांक 14 अप्रैल 2025 को संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर अंबेडकर जन विकास समिति घनसाली के तत्वाधान में श्रद्धा और सम्मान के साथ माल्यार्पण और विचार गोष्टी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक शक्ति लाल शाह के साथ समिति के सभी सदस्यों और उपस्थित महानुभावों ने ब्लॉक मुख्यालय भिलंगना पर स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और बाबा साहेब के योगदान को स्मरण किया। इस अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और डॉ. अंबेडकर को सामाजिक असमानता को मिटाने वाले युगपुरुष के रूप में स्मरण किया। अंबेडकर जन विकास समिति घनसाली के तत्वाधान आयोजित में हुई विचार गोष्ठी की शुरुआत संविधान की प्रस्तावना से हुई। अध्यक्ष शौकीन आर्य ने उद्देशिका का वाचन किया। प्रवक्ता महावीर श्रीयाल ने संविधान की प्रस्तावना के मुख्य बिंदुओं पर, अनंतानन्द नगवांण ने मौलिक अधिकारों और डॉ नरेंद्र डंगवाल ने मौलिक कर्तव्य के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए। विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि यह दिवस सामाजिक न्याय और समानता की भावना को मजबूत करने का अवसर है। समिति के सचिव बोबी श्रीवाल ने बताया कि बाबा साहब ने भारतीय संविधान को लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष दस्तावेज के रूप में तैयार किया। इसमें समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व के सिद्धांत शामिल हैं। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष शौकीन आर्य, सचिव बोबी श्रीवाल, संरक्षक देवीलाल शाह, मुख्य सलाहकार डॉ आर बी सिंह, प्रवक्ता महावीर श्रीयाल कोषाध्यक्ष दीपक शाह, विशिष्ट सदस्य अनंतानंद नगवांण और आज के मुख्य अतिथि विधायक शक्ति लाल शाह विधान सभा घनसाली, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ टिहरी के जिला अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह नेगी, निवर्तमान कनिष्ठ उप प्रमुख चंद्रमोहन नौटियाल, प्रधान संगठन अध्यक्ष दिनेश भजनियाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉ नरेंद्र डंगवाल, हयात कंडारी मंडल अध्यक्ष भिलंगना भाजपा, कु राधिका प्रधान थाती भिलंग, अखिलेश सैलानी प्रधान निवाल गांव, डॉ समिति शाह, मोहित सिंह मंडल अध्यक्ष अनु मोर्चा घनसाली, डॉ कुलदीप प्रसाद फोदंणी उपाध्यक्ष इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली, व्योम शाह, चंदन सिंह, गंगा मुद्रियाल, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।




