कोटद्वार गढ़वाल कर्मभूमि फाउंडेशन की ओर से पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु प्रतिवर्ष स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पत्रकार पंडित भैरव दत्त धूलिया की स्मृति में पत्रकार पुरुस्कार प्रदान किया जाता है, पुरस्कार स्वरूप पुरस्कृत पत्रकार को कर्मभूमि फाउंडेशन की ओर से एक लाख रूपये की नगद धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किया जाता है। इस वर्ष तृतीय भैरव दत्त धूलिया पत्रकार पुरस्कार जनपद चमोली निवासी जनपक्षीय वरिष्ठ पत्रकार रमेश पहाड़ी को प्रदान किया गया। 18 मई को राजकीय प्रेक्षागृह कोटद्वार में भैरव दत्त धूलिया की जयंती के अवसर पर कर्मभूमि फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में महापौर शैलेन्द्र सिंह रावत, दिवंगत भैरव दत्त धूलिया के परिवार से उनकी पुत्रवधू, उनके पौत्र हिमांशु धूलिया, तिग्मांशु धूलिया, वरिष्ठ साहित्यकार योगेश पांथरी, प्रभात डबराल,विपिन उनियाल, डॉक्टर सुरेंद्र लाल आर्य, एडवोकेट अजय पंत, विकास कुमार आर्य,मुजीब नैथानी, मनोज सिंह,प्रमोद चौधरी, एडवोकेट किशन पंवार, प्रशांत चौधरी, गीता सिंह, राजीव गौड, उम्मेद सिंह रावत, अजय खंतवाल, सूरज कुकरेती, महेन्द्र रावत, भुवनेश खर्कवाल, आदि कई गणमान्य लोग मौजूद रहे, कार्यक्रम का संचालन हिमांशु धूलिया ने किया।
—————————————-
रिपोर्ट -विकास कुमार आर्य
गढ़वाल मंडल ब्यूरो प्रमुख
वंचित स्वर साप्ताहिक।

