
हल्द्वानी दिनांक 23 मई 2025 को प्राथमिक विद्यालय हरकपुर क्वीरा क्षेत्र हल्द्वानी में प्रधानाध्यापक सुनीता आर्या द्वारा बालमेले का आयोजन किया गया। बालमेले का उद्घाटन विद्यालय के भूमि दान कर्ता श्रद्धेय शांतिपाल गौतम के पुत्र पूरन चंद्र व उनकी पत्नी शोभा आर्या द्वारा किया गया। मेले में पुस्तकों का स्टॉल, खिलौने, खेल का सामान विभिन्न स्टॉल लगाए गए। छात्रों द्वारा बेहतर प्रदर्शन कहानी, कविता, सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। बालमेले में सहायक अध्यापक भुवन जोशी, सहायक अध्यापक बीना खुल्वे, अजीज, प्रेम, शिवांगी मैडम व छात्रों का विशेष योगदान रहा। सभी छात्र अभिभावकों उपप्रधान हेमा आर्या विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष प्रेमा देवी, सदस्य नवीन चंद्र, आनंद राम, रमेश चंद्र, कृष्णा देवी, सोनवती, कमला देवी, सुनीता जीना, तुलसी देवी, ललिता देवी सभी की सक्रिय भागीदारी रही।