दिल्ली आज दिनांक 25 मई 2025 को दिल्ली के डॉन बोस्को इंस्टीट्यूट हॉल में आयोजित लोकतांत्रिक युवा सम्मेलन में देशभर से आए सैंकड़ों युवा नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया सम्मेलन में सहभाग। युवाओं ने दिल्ली से किया लोकतांत्रिक युवा राजनीति आगाज़। जिसमें पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष दयाराम ने की यूथ विंग की नवगठित राष्ट्रीय इकाई की घोषणा। जो इस प्रकार है-
अध्यक्ष – ललित कुमार
उपाध्यक्ष – संजय महली
उपाध्यक्ष – गौरव धीमान
महासचिव – एडवोकेट स्नेहलता सिंह
संगठन सचिव – संजय सम्राट
कार्यालय सचिव – एडवोकेट सरणजीत सिंह
मीडिया सचिव – मंतोष कुमार
प्रशिक्षण सचिव – द्वारिका दास
कोषाध्यक्ष – अर्चना विश्वा
कानूनी सलाहकार – एडवोकेट अश्विनी कलसन
सदस्य – उदय राज, प्रिंस वंजारे, संदीप वाघमारे, श्रीकांत वंजारे, रूपेश नागोटे, संजय सोलंकी, संतोष मंता, गोविंद सिंह आदि लोगों ने सदस्यता ली।

