कोटद्वार गढ़वाल लगभग ढाई साल पहले कोटद्वार को भाबर से जोड़ने वाला मालनी नदी पर बना पुल बरसात के मौसम में बीच से टूट गया था, पुल टूटने के लिए मालन नदी से अंधाधुंध खनन को भी जिम्मेवार ठहराया गया, और सरकार की भी खूब किरकिरी हुई थी, पुल टूटने से आधे कोटद्वार वासियों को लगभग ढाई सालों तक भारी असुविधा से गुजरना पड़ा था, आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर, कोटद्वार की विधायक/विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण की उपस्थिति में 26 करोड़ की लागत से मरम्मत किए गए पुल का लोकार्पण किया गया।
आज मालनी नदी के पुल के मरम्मत के बाद हुए लोकार्पण के भव्य कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे, लोकार्पण कार्यक्रम से लौटते हुए एक बुजुर्ग ने मजाकिया लहजे मे कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे हम आज किसी की दूसरी शादी में शामिल होकर लौट रहे हों,आज सरकार ने मालन नदी के पुल पर दूसरी बार लोकार्पण का सेहरा बांध दिया है, उन्होंने कहा कि भगवान करे हमें मालन नदी के पुल पर तीसरी बार लोकार्पण का सेहरा बंधते न देखना पड़े।
———————————————-
विकास कुमार आर्य
गढ़वाल मंडल ब्यूरो प्रमुख
वंचित स्वर साप्ताहिक

