चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी आज विकास खण्ड मुख्यालय संघर्ष समिति चिन्यालीसौड़ द्वारा जिलाधिकारी जनपद उत्तरकाशी से भेंट कर विकास खण्ड मुख्यालय के स्थानांतरण के प्रस्ताव का विरोध किया गया एवं इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा गया। समिति की मांग है कि विकास खण्ड कार्यालय को चिन्यालीसौड़ के मध्य ही स्थापित किया जाए, ताकि क्षेत्र की भौगोलिक, प्रशासनिक एवं जनसुविधा की दृष्टि से संतुलन बना रहे।
ज्ञापन में चिन्यालीसौड़ क्षेत्र के भीतर ही विकास खण्ड कार्यालय हेतु विभिन्न संभावित स्थलों पर चर्चा की गई, जिनमें प्रमुख रूप से निम्नलिखित स्थान शामिल हैं:
1. पर्यटन विभाग की भूमि (निकट कृषि विज्ञान केंद्र)
2. पीएमजीएसवाई कार्यालय चिन्यालीसौड़ के समीप की भूमि
3. जल विद्युत निगम परिसर (पुरानी तहसील) के पास
4. पावर हाउस (धरासू) — पॉलिटेक्निक के निकट क्षेत्र
संघर्ष समिति ने प्रशासन से आग्रह किया कि जनहित में, भौगोलिक रूप से उपयुक्त और सुगम स्थल चिन्यालीसौड़ के मध्य ही चयनित किया जाए, ताकि अधिकतर जनता को इसका लाभ मिल सके। इस अवसर पर संघर्ष समिति के अनेक सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:
राजेन्द्र सिंह गुसाईं, श्रीपाल सिंह चौहान, किशन सिंह रावत, जीत लाल, हीरा सिंह रावत, विजय बडोनी, प्रदीप कैंतुरा, राजेन्द्र सिंह रंगड़, जगवीर भंडारी, जगमोहन सिंह राणा, राजवीर महंत, दीपेन्द्र कोहली, राकेश चौहान, दीपेन्द्र सिंह, प्रकाश सिंह नेगी, हर्ष अग्निहोत्री, किशन रावत, नीरज पंवार और प्यार सिंह रावत सम्मिलित थे। संघर्ष समिति ने चेताया कि यदि जनभावनाओं की उपेक्षा कर मनमाना स्थानांतरण किया गया, तो क्षेत्र की जनता आंदोलन को विवश होगी।

