पिथौरागढ़ पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, रेखा यादव के निर्देशन में एसओजी व कोतवाली पिथौरागढ़ की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से कुल 8.48 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। गिरफ्तारी का विवरण- क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, गोविन्द बल्लभ जोशी के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ललित मोहन जोशी व प्रभारी एसओजी मनोज पाण्डे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चौकी एंचोली बैरियर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान घाट की ओर से आ रहे दो व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत हुए। जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया, तो वे भागने लगे, लेकिन पुलिस कर्मियों द्वारा उन्हें घेरकर पकड़ लिया गया। नाम पूछने पर उन्होंने अपना नाम संदीप जोशी व निशान्त बोरा बताया। संदेह के आधार पर जब उनकी तलाशी ली गई तो क्रमशः 7.41 ग्राम व 1.07 ग्राम हेरोइन तथा ₹4,400/- नकद बरामद हुए। जांच में यह तथ्य सामने आया कि संदीप जोशी पिथौरागढ़ जिला बार काउंसिल एसोसिएशन में अधिवक्ता हैं।
पुलिस टीम द्वारा दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 8/21/60 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। बरामद हेरोइन की बाजार कीमत लगभग ₹2,54,400/- आंकी गई है। पुलिस द्वारा मामले की आगे जांच की जा रही है, ताकि इस तस्करी के नेटवर्क का पूरी तरह से पर्दाफाश किया जा सके।

