दिल्ली दिनांक 28 मई 2025 दिन बुधवार को 3:00 दिल्ली के सदर बाजार के अंतर्गत जुलान बस्ती में सरकार की अनदेखी सड़क नाली और पीने का पानी की समस्या गंभीर के विषय में विरोध प्रकट किया गया जिसमें पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मूल निवासी गुलजार सिंह, मूलनिवासी एडवोकेट भीम किशोर, मूलनिवासी अरुण सरदार मूल निवासी दिनेश कुमार एवं मूल निवासी संघ के अध्यक्ष मूल निवासी प्रकाश डाबला, मूलनिवासी संजय, मूल निवासी हेमंत आदि लोगों ने भाग लिया, साथियों पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा दिया गया भाषण आप सभी के सामने एक बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दे पर बोलने आया हूं जो हमारे दैनिक जीवन से जुड़ा है सड़क नाली और पीने का पानी की सुविधा हमारे जीवन की मूलभूत आवश्यकताएं हैं जो भारत का संविधान में दिया गया है! लेकिन अफसोस की बात है कि हमारे वर्तमान की सरकार इस मुद्दे पर ध्यान नहीं दे रही है। सड़के टूटी हुई है नालियां जाम है और पीने का पानी नहीं मिल रहा है! यह स्थिति न केवल हमारे जीवन को प्रभावित कर रही है, बल्कि हमारे स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति को भी खराब कर रही हैl सरकार को इन मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए और जल्द से जल्द समाधान निकालना चाहिए!

