खिड़ा अल्मोड़ा आज दिनांक 29 मई, 2025 को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी खिड़ा से खजुरानी सड़क स्थानीय लोगों के बीच संपर्क की नई कहानी लिख रही है। यह सड़क 571 की आबादी वाले खुजरानी गॉव के निवासियों को सीधे तौर पर चौखुटिया बाजार से जोड़ती है और समाजिक-आर्थिक रूप से लाभान्वित करती है। अधिशाषी अभियंता पीएमजीएसवाय द्वाराहाट ने बताया कि 18.4 किलोमीटर लंबी इस सड़क ने जहां एक और लोगों की राह आसान की है, वहीं यह सड़क लोगों की आर्थिकी बढ़ाने में भी मददगार साबित हो रही है। इस सड़क के निर्माण से पहले, ये गॉव पूरी तरह कटे हुए थे और ग्रामीणों को लगभग 10 किमी0 या उससे अधिक पैदल यात्रा का सामना करना पड़ता था, जिससे चिकित्सा, शैक्षिक, परिवहन सुविधाएं और कृषि उत्पादों के परिवहन में भी कठिनाई होती थी। इस सड़क के निर्माण से अब ग्रामीण अपनी बुनियादी न्यूनतम आवश्यकताओं को गुणवत्तापूर्ण रूप से पूरा करने में सक्षम है। स्थानीय छोटे किसान अब अपने कृषि उत्पादों सब्जियों, फल आदि को सुविधाजनक रूप से परिवहन कर रहे हैं और ग्रामीणों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में कई गुना सुधार हो रहा है। यह मोटर मार्ग जनपद अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया विकासखण्ड में बसावटों के संयोजन के लिए निर्मित किया गया है। इस सड़क के निर्माण से ग्रामीणों को चौखुटिया और बछुवाबाण (चमोली) से मोटर यातायात द्वारा जुड़ने से फायदा हुआ है। इसके अलावा यह सड़क खीड़ा, गोदी, बगड़ी, छितार गॉवों के बीच भी सम्पर्क प्रदान करती है। यह सड़क आर्थिक, सामाजिक, चिकित्सा और शैक्षिक सुविधाओं तक पहुॅच को बढ़ावा देकर ग्रामीण विकास का एक प्रमुख घटक बनी है। यहां सड़क कृषि आय पैदा करने मेंभी मददगार साबित हुई तथा आय के अन्य माध्यमों का भी सृजन हुआ है। यह सड़क युवाओं और महिलाओं जैसे स्थानीय लोगों के बीच रोजगार के अवसरों को सुविधाजनक बना रही है।

