रुड़की हरिद्वार पीपल्स यूथ फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजी. ललित कुमार ने धरना प्रदर्शन पर कंपनी द्वारा शोषण का घोर विरोध किया।
दिनांक 29 मई 2025 को तांशीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित सागर पेपर पैकेजिंग कंपनी में धरना स्थल पर पहुंच धरने को मामूली वृद्धि करने की सहमति के षड्यंत्र का पुरजोर विरोध करते हुए संवैधानिक वेतन वृद्धि के लिए अड़े रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष। बड़े विचार मंथन के बाद मजदूरों के EPF ESI के बाद 4000 प्रति माह प्रति श्रमिक वेतन में होगी वृद्धि। अब से वेतन नकद न देकर बैंक खाते में देना और आपातकालीन अवकाश आदि कई बिंदुओं को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में श्रमिक और कंपनी प्रबंधक की सहमति की गई। धरना प्रदर्शन में मूलनिवासी विद्यार्थी संघ, भीम आर्मी, मूलनिवासी संघ और पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के ढेरों कार्यकर्ता मौजूद रहे

