अल्मोड़ा मल्ला महल, अल्मोड़ा में 30 मई से 8 जून तक लगेगी आदिवासी उत्पादों की प्रदर्शनी क्षेत्रीय प्रबंधक, भारतीय जनजातीय विपणन विकास संघ लिमिटेड (ट्राइफेड) ने जानकारी दी है कि 30 मई से 8 जून 2025 तक मल्ला महल, अल्मोड़ा में आदिवासी उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के 30 से अधिक जनजातीय उद्यमी भाग ले रहे हैं, जो साड़ियाँ, पुरुषों के कोट एवं वेस्ट कोट, मुंज-काँसी से निर्मित उत्पाद, लकड़ी एवं पत्थर की कलाकृतियाँ, पयरोग्राफी, वन धन व कृषि आधारित वस्तुएँ तथा साज-सज्जा सामग्री जैसे हस्तनिर्मित उत्पाद उचित दरों पर बिक्री हेतु प्रस्तुत करेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य जनजातीय शिल्पकारों को एक सशक्त विपणन मंच प्रदान कर उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। क्षेत्रीय प्रबंधक ने जनसामान्य से इस प्रदर्शनी में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने और जनजातीय कला व उत्पादों को प्रोत्साहन देने की अपील की है।

