टिहरी राजकीय इण्टर कॉलेज मरोड़ा, सकलाना के पांचवें दिन के भारतीय भाषाई समर कैंप का शुभारंभ पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया। बताते चले राइका मरोड़ा में भारतीय भाषाई समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमे जौनसारी व कुमाऊनी बोली सिखाई जा रही हैं कैंप में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं। छात्रों को संबोधन करते हुए वृक्षमित्र डॉ सोनी ने कहा समर कैंप के माध्यम से छात्र-छात्राओं में मिलनसार व्यवहार, भाईचारे की भावनावो का विकास होता है तथा संकोच की भावनाएं नहीं रहती हैं ऐसे कैंपों के माध्यम से छात्र-छात्राओं में सीखने की ललक उत्पन्न होती है। कहा स्वस्थ जीवन को ईश्वर ने बनाकर दिया है इसे नशे, तंबाकू, धुम्रपान के सेवन से नष्ट न करे। वही नवीन भारती ने कहा समर कैंप से छात्र-छात्राएं छुट्टी के दिनों में भी विद्यालय से जुड़े रहते हैं। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकगीत एवं विभिन्न प्रतिभाएं दिखाएं। छात्र छात्राओं ने विशाल जन जागरूकता रैली निकालकर धुम्रपान का सेवन न करने की अपील की। कार्यक्रम में राजेंद्र रावत, तेजी मेहर, अंजना गैरोला, रामस्वरूप उनियाल, काजल, स्वामी, अंजलि, संगीता सोनिका, दिव्यांशी, सोहन, पंकज, आदित्य, मोहन, अमित संतोषी, दीक्षा, संगीता, आशीष, सरस्वती, दिव्यांशु, आर्यन, आदि उपस्थित थे।

