अल्मोड़ा आज दिनांक 1 जून 2025 को पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक पार्टी की जिला कार्यालय चौघानपाटा अल्मोड़ा में एक बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष राकेश कुमार आर्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव एडवोकेट डॉ प्रमोद कुमार द्वारा आगामी पंचायत चुनाव और संगठन विस्तार को ले कर चर्चा की गई। उन्होंने अपनी बात रखते हुए सभी से कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में पार्टी जिला पंचायत क्षेत्र पंचायत ग्राम प्रधान सभी पदों में प्रत्याशी उतारेगी। उन्होंने पार्टी के पदाधिकारी को निर्देश दिए कि जो जिला पंचायत क्षेत्र पंचायत ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ रहे हैं वह अपने-अपने क्षेत्र गांव में जाकर तैयारी करें। और पार्टी से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के बाद आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी पूरे उत्तराखंड में चुनाव लड़ेगी और प्रदेश को तीसरे विकल्प के रूप में पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक को देगी। उन्होंने राज्य की भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जिस प्रकार भाजपा सरकार ने वंचितों का पदोन्नति में आरक्षण खत्म किया बैकलॉग बंद कर दिया वंचित समाज भाजपा को आगामी पपंचायत चुनावऔर विधानसभा चुनाव में इस का सबक सिखाएगी। अंत में पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार आर्या ने अपनी बात रखते हुए बैठक में आए हुए सभी का स्वागत किया और बैठक के सफल आयोजन के लिए सब का धन्यवाद किया और कहा कि पार्टी को बूथ लेबल तक ले जाकर लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा और आगामी पंचायत और विधानसभा चुनाव में पार्टी को सफलता दिलाई जाएगी! बैठक पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव एडवोकेट डॉ प्रमोद कुमार, जिला अध्यक्ष राकेश कुमार आर्या, चंदन राम, हरीश राम, पूरन लाल, रफीक अहमद, प्रकाश चंद्र आर्या, राजेन्द्र प्रसाद, नरेश चंद्र, सुधीर कुमार, तारी राम, राजेन्द्र प्रसाद, दिनेश राज, उपस्थित रहे!

