हरियाणा हरियाणा सरकार के ग्रुप-सी पदों के लिए होने वाले कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (#CET) से पहले ही मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गया है। छह अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर आग्रह किया है कि #हरियाणा ग्रुप सी के #सीईटी रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल दोबारा चालू किया जाए। साथ ही जिन्होंने रजिस्ट्रेशन कर लिया है, उन्हें ठीक करने के लिए समय दिया जाए। याचिका में कहा गया है कि सरल पोर्टल से अन्य अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग के प्रमाण पत्र नहीं बन पाए, इसलिए मजबूरी में अनारक्षित कैटेगरी में पंजीकरण करना पड़ा है। याचिका में कहा गया है कि इस बार पंजीकरण के लिए 15 दिन का समय दिया गया। याचिका में कहा गया है कि 2022 में एक साल से ज्यादा समय तक पंजीकरण होता रहा था। एक ही शिफ्ट में एग्जाम की मांग इसके अलावा याचिका में मांग की गई है कि ग्रुप सी का सीईटी का पेपर एक ही शिफ्ट में होना चाहिए जैसा सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मेडिकल साइंस एंड अन्य के नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने कराया है। याचिकाकर्ता के एडवोकेट चरणजीत सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि याचिका दायर हो गई है और अब इसकी सुनवाई रेगुलर बेंच के सामने होगी।

