फरीदाबाद (हरियाणा) दिनांक 29 जून 2025 को ऋषि कुल योगपीठ ऋषिकेश व योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन आफ भारत के तत्वाधान में नेशनल योगाथन सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता फरीदाबाद हरियाणा में आयोजित की गई जिसमें विभिन्न राज्यों से आए हुए 100 से ज्यादा प्रतिभागियों ने प्रतिभाग़ किया जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं संचालित की गई 50 सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता 108 सबसे तेज सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता 508 प्रतियोगिता और 1008 सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता कोटद्वार उत्तराखंड के प्रतिभागी योगी अद्विक सिंह ने सबसे तेज 108 सूर्य नमस्कार वह 1008 सूर्य नमस्कार में अपना प्रतिभाग किया ओपन आयु वर्ग में सर्वश्रेष्ठ समय निकालते हुए 108 सूर्य नमस्कार में प्रथम स्थान हासिल कर वह 1008 में अपना सर्वश्रेष्ठ समय देते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया उनके परिवार व उत्तराखंड को उन पर गर्व है यूनिवर्सल योगा स्कूल की संस्थापक नमिता ने अद्विक को पुरस्कृत कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी

