
सतना</strong। पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक (पीपीआईडी) जिला इकाई सतना (म. प्र.) द्वारा छत्रपति शाहू जी महाराज की जयंती के अवसर पर पूरे देश में चलाए जा रहे 500 रैलियों का राष्ट्रब्यापी जन संकल्प रैली अभियान के अंतर्गत सतना (म. प्र.) में भी दिनांक 06.07.2025 दिन रविवार दोपहर 01 बजे से शाम 07बजे तक जन संकल्प रैली सफलता पूर्वक संपन्न। पूरे भारत देश में छत्रपति शाहू जी महाराज की जयंती के अवसर पर मनाए जा रहे जन संकल्प रैली व जन सभा अभियान अंतर्गत पी पी आई डी जिला इकाई सतना (म. प्र.) ने भी हर्ष उल्लास के साथ हजारों मूलनिवासी महिला पुरुष ने पी पी आई डी का झण्डा लेकर तथा नारो से लिखी दपती हाथ में लेकर पैदल बाइक चार पहिया वाहन ध्वनि विस्तारक यंत्र डी जे वाहन सहित पूरे जोश और उत्साह तथा गगन भेदी नारो सहित जन संकल्प रैली अंबेडकर चौक बस स्टैण्ड सतना (म.प्र.) से बाबा साहब अमर रहें के गगन भेदी नारो के साथ यह रैली रीवा रोड सतना सर्किट हाउस चौराहा सतना ऑर्टिकल उन्नीस के है बोल बाते अपनी खुल कर बोल निर्भीक नारो के साथ स्टेशन रोड सतना जन जन को देता सम्मान वो है भारत का संविधान तथा जो संविधान से काम करेगा वही देश में राज करेगा जैसे गगन चुम्मी नारो के साथ सिटी कोतवाली सतना होते हुए जयस्तंभ चौक पन्नी लाल चौक अस्पताल चौराहा सतना, ऑर्टिकल इक्कीस करे पुकार शिक्षा पर सबका अधिकार नारे के साथ जगत देव तालाब रोड से चल कर कृष्ण नगर रोड सतना सबको हक दिलाना है निजीकरण हटाना है गर्म जोशी नारो के साथ मूलनिवासी नारा है भारत देश हमारा है पी पी आई डी जिंदाबाद पी पी आई डी आई है नई रोशनी लाई है जैसे गर्जना भरे नारो सहित राष्ट्र पिता ज्योतिबा फूले एवं माता सावित्री बाई फूले अमर रहें जैसे गगन भेदी नारों के साथ कन्हैया पैलेस सतना (म.प्र.) तक रैली निकाल कर मनाई गई और अंत में ज्योतिबा फूले अमर रहें माता सावित्री बाई फूले अमर रहें छत्रपति शाहू जी महाराज अमर रहें एवं बाबा साहब अमर रहें तथा एससी एसटी ओबीसी हम भारत के मूलनिवासी शहर कपा देने जैसे गगन भेदी नारो के साथ यह जन संकल्प रैली सभा में तब्दील हो गई सभा में सभी कुशल वक्ताओं की प्रस्तुति व आभार पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।