
बडसीकरी (हरियाणा) डॉ० बी आर अम्बेडकर पुस्तकालय बडसीकरी कलां में डॉ बी आर अम्बेडकर युवा मंच बडसीकरी कलां की महत्वपूर्ण मिटिग हुई जिसकी अध्यक्षता समाजिक कार्यकर्ता संरक्षक गुरूदेव बडसीकरी बसवा ने की मुख्य अतिथि मंच के मार्गदर्शन मास्टर गुरमेल सिंह फौजी कृष्ण धानिया रहे। डॉ बी आर अम्बेडकर युवा मंच बडसीकरी कलां की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से प्रवीन राठी को प्रधान चुना गया और मुख्य प्रभारी कुलदीप धानिया व अभिषेक धानिया बने उपप्रधान गुरमीत राठी व सुखविंदर धानिया, महासचिव सोनू धानिया, सचिव प्रिंस राठी सहसचिव मोनू धानिया व सदस्य रवि धानिया,साहिल,सागर आदि बनाऐ गए डॉ बी आर अम्बेडकर पुस्तकालय के प्रभारी मनीष कश्यप व मोनू धानिया बने डॉ बी आर अम्बेडकर युवा मंच बडसीकरी कलां के मार्गदर्शन मास्टर गुरमेल सिंह, फौजी कृष्ण धानिया मास्टर ईश्वर सिंह, रिंकू, प्रवीन जांगड़ा, सोनू जांगड़ा सुखदेव सिंह,बहन मलकित बनाऐ गए मंच के संरक्षक समाजिक कार्यकर्ता गुरूदेव बडसीकरी बसवा ने बताया कि दो साल के बाद पदाधिकारियों को बनाया जाता है ताकि मंच के माध्यम से शिक्षा, स्वस्थ, नशा छोड़ो जिंदगी बचाओ, गांव में साफ सफाई अभियान चलाया जाता है और समय समय पर शिक्षा में अव्वल आने वाले बच्चों को सम्मानित किया जाता है डॉ बी आर अम्बेडकर युवा मंच द्वारा संचालित डॉ बी आर अम्बेडकर पुस्तकालय से अब तक 62 बच्चों को सरकारी नौकरी प्राप्त की और 125 से ज्यादा बच्चों ने यूजी पीजी डिप्लोमा कोर्स पुरा किया और तीन बच्चों ने यूपीएससी परीक्षा में प्रथम पी पेपर पास करके पुस्तकालय गांव का नाम रोशन किया और हरियाणा का सबसे सुंदर एवं सफल पुस्तकालय बना हरियाणा एवं जिला स्तर पर अनेक रिकार्ड अर्जित किए।