
अल्मोड़ा आज दिनांक 2 अगस्त 2025 को नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत अल्मोड़ा जनपद को नशे की प्रवृतियों से दूर रखने एवं नशा मुक्त बनाने के संबंध में एक बैठक जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। बैठक में बेस अस्पताल में नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र के खोलने एवं उसके संचालन के संबंध में भी विस्तृत चर्चा की गई। विदित हो कि बेस अस्पताल में संकल्प नशा मुक्त देवभूमि ट्रस्ट के द्वारा नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र खोलना प्रस्तावित है। इस केंद्र के खोलने से अल्मोड़ा के नशाग्रस्त लोगों को नशे से छुटकारा दिलाने में मदद मिलेगी। जिलाधिकारी ने संबंधितों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द संचालन की शर्तें एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली जाएं। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधितों को निर्देश दिए कि नशा मुक्ति केंद्र के संबंध में जिस विभाग के जो कार्य होंगे वह जल्द से जल्द पूर्ण करे। उन्होंने कहा कि उक्त संस्था से एमओयू तथा आदि कार्यों की औपचारिकताएं पूर्ण कर ली जाएं ताकि आगामी 04 अगस्त को इसका संचालन किया जा सके। बैठक में संस्था एवं विभागों के कार्यों एवं दायित्वों आदि को लेकर भी चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि यह नशा मुक्ति केंद्र राजकीय नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र के नाम से संचालित होगा। उन्होंने कहा कि इस केंद्र के खुलने से बागेश्वर से लेकर पिथौरागढ़ के लोगों को भी लाभ होगा।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा, प्रिंसिपल राजकीय मेडिकल कॉलेज सीपी भैंसोड़ा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ नवीन चंद्र तिवारी, जिला सामाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी समेत अन्य संबंधित उपस्थित रहे।