
पिथौरागढ़ दिनांक 15 अगस्त 2025 को देश के 79 वे स्वतंत्रता दिवस पर प्रभात फेरी उपरांत विद्यालय में झंडारोहण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य और समाजसेवी महेश मुरारी, अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति, सदस्य गण और ग्रामवासियों की गरिमापूर्ण उपस्थिति में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम किए गए। प्रधानाध्यापक द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत कर कृतज्ञ स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया और प्रत्येक व्यक्ति से राष्ट्र को समृद्ध बनाने में अपना अमूल्य सहयोग देने की अपील की। मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को बहुमूल्य उपहार लेखन सामग्री, डाक्टर भीम राव अम्बेडकर की फोटो भेंट की एवम् मिष्ठान वितरित किया। उन्होंने अपने संबोधन में इसी विद्यालय से अपनी प्राथमिक शिक्षा प्राप्ति के संस्मरण सुनाए और विद्यालय की व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता जाहिर की और विद्यालय परिवार को बधाई दी और सभी ग्रामवासियों से विद्यालय को निरन्तर सहयोग करने का आग्रह किया। रंगारंग कार्यक्रम उपरांत मिष्ठान्न वितरण किया। अंत में सभी लोगों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।