
अल्मोड़ा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में त्रिशूल वेलफेयर सोसाइटी पनुवानौला द्वारा भव्य तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली मनिआगर से जागेश्वर धाम तक निकाली गई, जिसमें लगभग 60 से अधिक लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर सोसाइटी के अध्यक्ष अजय सुयाल एवं कोषाध्यक्ष विवेक सुयाल सहित सोसाइटी के अन्य सदस्य एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। बाइक सवार तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति के गीतों के साथ आगे बढ़े, जिससे पूरे मार्ग में देशभक्ति का माहौल बन गया।