
अल्मोड़ा अल्मोड़ा शचि शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला जजी परिसर अल्मोड़ा में ध्वजारोहण किया गया व स्वतंत्रता सेनानियों को स्मरण किया गया तथा सभी व्यक्तियों से अपने मौलिक कर्तव्यों का पालन करने हेतु अनुरोध किया गया जिससे हमारा देश और मज़बूत हो सके। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकार मित्रों द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों की याद में एक नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया गया व महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर रविंद्र देव मिश्र सिविल जज (सी.डि), उड़ीशा सिविल जज (जूनियर डिवीजन), नवल न्यायिक मजिस्ट्रेट, अधिवक्तागण, कर्मचारीगण, पुलिसकर्मी आदि उपस्थित रहें।