
रानीखेत दिनांक 20/8/2025 को गरीबी एवं शैक्षिक उत्थान समिति के ओर से उत्तराखंड राज्य में चल रहे शिक्षकों के कार्य बहिष्कार आंदोलन वह चाक डाउन के विरोध में मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत के माध्यम से भेजा है जिसमें कहा गया है कि शिक्षकों के शिक्षण कार्य बहिष्कार की वजह से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है। इसलिए सरकार से अनुरोध किया गया है कि छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए इस हड़ताल को अतिशीघ्र समाप्त किया जाए। ज्ञापन देने वालों में पूरन शिल्पकार, रमेश चंद्र, जीवनलाल, रतनलाल, सामाजिक कार्यकर्ता नारायण सिंह अधिकारी, मीना देवी, बालम सिंह, चमन प्रकाश, शेर सिंह, राजेंद्र राम, चंद्रशेखर, तेजराम, मनोज आर्या शोबन राम, आदि लोग मौजूद रहे।