
अल्मोड़ा आज दिनांक 22 अगस्त 2025 को “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि बेटियों की सुरक्षा, शिक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए यह योजना अत्यंत महत्वपूर्ण है, और इसके उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए सभी विभागों को समन्वित प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बालिका जन्म दर में सुधार, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और लैंगिक भेदभाव की मानसिकता को समाप्त करने हेतु जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी पीताम्बर प्रसाद ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत जनपद में हुई गतिविधियों का ब्यौरा समिति के सम्मुख रखा। साथ ही चालू वर्ष में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर भी गहन विचार विमर्श हुआ। जिलाधिकारी ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को गंभीरता से लेते हुए उसके लक्ष्यों को प्राप्त किया जाए। उन्होंने कहा कि बालिकाओं को शिक्षा के साथ साथ स्वावलंबन के प्रति भी जागरूक करें। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से आह्वान किया कि वे मिशन मोड में कार्य करते हुए योजना के उद्देश्यों की पूर्ति सुनिश्चित करें, जिससे समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक वातावरण का निर्माण हो सके। बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी अरविंद सिंह पांगती, समेत समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।