
द्वाराहाट (अल्मोड़ा) आज दिनांक 22.08.2025 को द्वाराहाट के चुनावी रंजिश/फायरिंग मामले में फरार वांछित एक और अभियुक्त को अवनीश कुमार थानाध्यक्ष भतरौजखान व पुलिस टीम ने हल्द्वानी कालाढूंगी मार्ग ग्राम लामाचौड़ को जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार वांछित अभियुक्त का विवरण–
प्रदीप सिंह रावत पुत्र भोपाल सिंह रावत निवासी ग्राम लामाचौड़ थाना मुखानी जनपद नैनीताल।