
थराली बीती रात्रि थाना थराली क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से जनजीवन प्रभावित हुआ। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए थाना थराली पुलिस ने रात्रि में ही मुस्तैदी दिखाते हुए स्थानीय लोगो को सतर्क किया तथा घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया। आज सुबह से ही पुलिस, प्रशासन व आपदा प्रबंधन टीम द्वारा लगातार रेस्क्यू एवं राहत कार्य किया जा रहा है। क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को संकट में न आने दिया जाए, इसके लिए टीमें निरंतर गश्त व निगरानी कर रही हैं।