
द्वाराहाट (अल्मोड़ा) आज दिनांक 26 अगस्त 2025 को विभिन्न सामाजिक संगठनों ने एक साथ मिलकर राय बहादुर मुंशी हरिप्रसाद टम्टा की 138वीं जयंती श्री हरिराम चैरिटेबल ट्रस्ट बहुजन प्रेरणा स्थल कमलघाट द्वाराहाट में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम सभी ने मुंशी हरिप्रसाद टम्टा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की उसके बाद केक काटा गया। चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी गणेश बौद्ध ने कहा मुंशी हरिप्रसाद टम्टा ने उत्तराखंड में जो मूल निवासी अलग-अलग जातियों में बंटे थे उनको एक करके शिल्पकार नाम देने का कार्य मुंशी हरिप्रसाद टम्टा ने किया। मुंशी हरिप्रसाद टम्टा ने सामाजिक उत्थान के लिए जो कार्य किया वह भुलाया नहीं जा सकता हमारे लिए वह प्रेरणा के स्रोत है। कार्यक्रम में गणेश चंद बौद्ध पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष मूलनिवासी संघ उत्तराखंड, टी आर आर्या जिला उपाध्यक्ष बामसेफ, प्यारेलाल राज्य उपाध्यक्ष मूलनिवासी संघ, नवीन चंद्र जिला उपाध्यक्ष बामसेफ, विपिन चंद्र जिला मीडिया प्रभारी बामसेफ, महेश आगरी सदस्य डॉक्टर बी आर अंबेडकर समिति द्वाराहाट प्रकाश आगरी आदि लोग मौजूद रहे।