
अल्मोड़ा आज दिनांक 29 अगस्त 2025 को जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे की अध्यक्षता में समग्र शिक्षा के अंतर्गत बाल गणना सर्वेक्षण वर्ष 2025-26 की स्टीयरिंग कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि जनपद में 03 से 18 आयु वर्ग के सभी बच्चों की घर-घर सर्वेक्षण के माध्यम से गणना की जाएगी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। विशेष रूप से दिव्यांग बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिन बच्चों का विद्यालयों में नामांकन नहीं है, उनका विस्तृत प्रोफाइल तैयार कर प्रस्तुत करें तथा बच्चों के ड्राप आउट होने के कारणों का गहन विश्लेषण किया जाए। बाल गणना सर्वेक्षण की कार्ययोजना के तहत चार स्तरों पर आंकड़े संकलित किए जाएंगे। पहले विद्यालय/ग्राम स्तर पर प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक घर-घर जाकर बच्चों का सर्वेक्षण करेंगे, इसके बाद संकुल स्तर, तत्पश्चात विकासखंड स्तर और अंत में जनपद स्तर पर आंकड़ों का संकलन किया जाएगा। सर्वेक्षण का लक्ष्य समूह जनपद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निवासरत 03 से 18 वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चे होंगे। इसका मुख्य उद्देश्य 03-06 आयु वर्ग के बच्चों का बाल वाटिका/आंगनवाड़ी में तथा 06-18 आयु वर्ग के बच्चों का विद्यालयों में नामांकन और ठहराव सुनिश्चित करना, विद्यालय से बाहर रह गए बच्चों की पहचान कर उन्हें निकटतम विद्यालय में नामांकित करना तथा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का चिह्नीकरण कर समग्र शिक्षा में प्रावधानित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना है। पिछले वर्ष 2024-25 की बाल गणना के अनुसार जनपद में 3 से 18 वर्ष आयु वर्ग के कुल 96,003 बच्चे चिह्नित किए गए थे, जिनमें से 95,848 बच्चों का विद्यालयों में पंजीकरण हुआ था। ज़िलाधिकारी ने पंजीकरण से छूटे बच्चों के कारणों का विश्लेषण कर उन्हें शत प्रतिशत विद्यालयों से जोड़ना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस वर्ष प्रत्येक बच्चे को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। सर्वेक्षण के आंकड़ों का जनपद स्तर पर अंतिम संकलन 30 अक्टूबर 2025 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामजीशरण शर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना, जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल, समस्त विकासखंडों के खंड शिक्षा अधिकारी हरीश रौतेला, हरेंद्र शाह, उप खंड शिक्षा अधिकारी प्रशांत कुमार, दीक्षा बेलवाल, प्रज्ञानंद पलीहा एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।