
अल्मोड़ा आज दिनांक 5 सितंबर 2025 को सहायक निदेशक एन0ई0पी0-पी0एम0यू0 उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड के पत्र के अनुक्रम में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा द्वारा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कंप्यूटर विज्ञान विभाग (न्यू बिल्डिंग) में किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन इं0 रवीन्द्र नाथ पाठक द्वारा किया गया एवं संचालन के दौरान कहा गया कि वर्तमान समय में शिक्षक का महत्व एक शिक्षक से बढ़कर प्रशिक्षक के रूप में हो गया है जो कि विद्यार्थियों के कौशल विकास में अग्रणी भूमिका अदा करने में सहायक सिद्ध होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए डॉ0 पारुल सक्सेना, राज्य स्तरीय सदस्य, कौशल संवर्धन पाठ्यक्रम, द्वारा परिसरों/महाविद्यालयों से आए सभी शिक्षकों का स्वागत करते हुए कहा गया कि उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप उक्त संशोधित पाठ्यक्रम के अंतर्गत डिजिटल एवं जीवन कौशल स्किल कोर्स के प्रभावी संचालन हेतु नैसकॉम एवं वाधवानी ग्रुप द्वारा परिसरों/महाविद्यालयों के साथ आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्देश्य डिजिटल जीवन कौशल के पाठ्यक्रमों के प्रभावी संचालन हेतु निर्देश प्रदान करना है।
प्रथम तकनीकी सत्र में नैसकॉम से आए अभिषेक द्वारा नैसकॉम से सम्बंधित पाठ्यक्रमों की रूपरेखा, पोर्टल पर विद्यार्थियों का पंजीकरण तथा सम्बन्धित चरणों का प्रस्तुतीकरण किया गया एवं संबंधित पाठ्यक्रमों की उपयोगिता के व्यावसायिक महत्वों पर प्रकाश डाला गया।
द्वितीय तकनीकी सत्र में वाधवानी ग्रुप के निदेशक नितिन झांब द्वारा स्किल डेवलपमेंट से संबंधित पाठ्यक्रमों की चयन प्रक्रिया, उद्देश्यों से प्राप्त कौशल विकास तथा कुशलता से रोजगार प्राप्ति के विभिन्न अवसरों का विस्तृत वर्णन किया गया। दोनों सत्रों में समस्त प्रतिभागियों को हैंड्स ऑन ट्रेनिंग, पंजीकरण, पाठ्यक्रम का चयन, मूल्यांकन एवं क्रेडिट चयन प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया। विश्वविद्यालय के एन0ई0पी0 नोडल अधिकारी डॉo देवेंद्र सिंह धामी ने समस्त प्रतिभागियों को प्रशिक्षण हेतु प्रेरित किया तथा प्रशिक्षण की उपयोगिता को विद्यार्थियों के मध्य प्रचारित एवं प्रसारित करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के समापन में समर्थ नोडल अधिकारी डॉ0 मनोज कुमार बिष्ट द्वारा कार्यशाला में उपस्थित प्रशिक्षुओं एवं प्रशिक्षणार्थीयों का धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ-साथ संशोधित पाठ्यक्रमों की महत्ता को बताया। कार्यक्रम में महाविद्यालयों से आए नोडल अधिकारी एवं कंप्यूटर विज्ञान विभाग के समस्त प्राध्यापक डॉ0 सुशील चंद्र भट्ट, डॉo सुमित ख़ुल्बे, डॉ0 अनामिका पंत, इं0 अर्पिता जोशी, डॉ0 प्राची जोशी, पारस नेगी, चंद्र जीत यादव, अनूप सिंह बिष्ट, कमल जोशी, नंदन सिंह, मनोज सिंह मेर एवं एनसीसी/एनएसएस के विद्यार्थी उपस्थित रहे।