
फतेहपुर आज दिनांक 05.09.2025 को पी.पी.आई.(डी.)के फतेहपुर उत्तर प्रदेश साउथ में अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद के स्मृति दिवस (सह सहादत दिवस) पर विचार गोष्ठी का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर अविनाश राव प्रदेश अध्यक्ष पी.पी.आई.(डी.) एडवोकेट संदीप साहू, मू. राम बरन गौतम जिला महासचिव पी.पी.आई.(डी.), मू. राम कुमार संगठन सचिव पी.पी.आई.(डी.), मू. बृजेन्द्र निषाद,मू.सोनू वर्मा, मू. सचिन गौतम, एडवोकेट सोहिल निषाद, मू. शिवपूजन लोधी आदि उपस्थित रहे। तत्पश्चात वक्ताओं ने बाबू जगदेव प्रसाद के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया एवं उनके द्वारा दिया गया नारा
100 में 90 शोषित हैं
शोषितों ने ललकारा है
धन धरती और राजपाठ में
90 भाग हमारा है
10 का शासन 90 पर
नहीं चलेगा, नहीं चलेगा
का स्मरण किया।