
घनसाली दिनांक 17 सितंबर 2025 को माउंट वैली डेवलपमेंट एसोसिएशन उत्तराखंड और ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित छह दिवसीय “स्रोत से संगम अध्ययन पदयात्रा” का आज ब्लॉक सभागार घनसाली में भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। यह पदयात्रा 12 सितंबर से 17 सितंबर तक चली, जिसका उद्देश्य भिलंगना नदी के उद्गम स्रोत खतलिंग, गंगी और आसपास के क्षेत्रों के पर्यावरणीय, सांस्कृतिक एवं सामाजिक पहलुओं को समझना था। इस पदयात्रा के समापन समारोह में हिमालयन इंग्लिश स्कूल के छात्र-छात्राओं सहित देशभर के विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक संस्थानों से प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। पदयात्रा गंगा के उद्गम से लेकर संगम तक के पारिस्थितिकी तंत्र, जलवायु परिवर्तन के प्रभावों, स्थानीय खेती-बाड़ी, जनजीवन और संस्कृति की समझ विकसित करने का माध्यम बनी। 12 सितंबर से 16 सितंबर तक प्रतिभागियों ने विभिन्न गाँवों और नदी घाटी से गुजरते हुए लोकजीवन के अनुभवों और पर्यावरणीय चुनौतियों का दस्तावेजीकरण किया, जो आगे आने वाले शोध और विकास कार्यों के लिए महत्वपूर्ण आधार होगा। इस पहल को युवाओं की ओर से एक अभिनव प्रयास माना गया है, जो राज्य एवं देश के सतत विकास में सहायक होगा। कार्यक्रम में आयोजकों ने बताया कि परंपरागत ज्ञान जो पीढ़ी दर पीढ़ी मौखिक रूप में संजोया गया है, वह वर्तमान में लुप्तप्राय हो रहा है। इसकी वजह से नीतियों में स्थानीय परंपराओं और रीति-रिवाजों का समावेशन न हो पाने के कारण विकासात्मक कार्य अपेक्षित परिणाम नहीं दे पा रहे हैं। इसके समाधान के लिए स्थानीय समस्याओं के विकेंद्रीकरण को आवश्यक बताया गया। इस समापन समारोह में विभिन्न भागीदारों ने पर्यावरण संरक्षण, जल प्रबंधन और सांस्कृतिक संवर्धन के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर सहमति जताई। यह पदयात्रा न केवल शैक्षिक दृष्टिकोण से, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक समझ को बढ़ावा देने के लिए भी एक प्रभावशाली माध्यम रही, जो भविष्य में क्षेत्रीय विकास की नीतियों को एक नया आयाम प्रदान करेगी। समापन समारोह में उपस्थित सभी प्रतिभागियों और आयोजकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया, और इस तरह की पहलों को भविष्य में भी जारी रखने पर जोर दिया गया।