
द्वाराहाट (अल्मोड़ा) आज दिनांक 17/09/2025 को बामसेफ व मूलनिवासी संघ ने संयुक्त रूप से पेरियार ई० वी० रामासामी की जयंती साप्ताहिक वंचित स्वर के कार्यालय में बड़ी धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने बारी-बारी से पेरियार ई० वी० रामासामी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप कुमार तहसील अध्यक्ष बामसेफ द्वाराहाट, संचालन नंदकिशोर महासचिव बामसेफ जिला कार्यकारिणी द्वारा किया गया। बैठक में मूलनिवासी संघ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश चंद बौद्ध, प्यारेलाल मूलनिवासी संघ प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तराखंड, टी० आर० आर्या बामसेफ प्रशिक्षण सचिव, नवीन चंद्र उपाध्यक्ष बामसेफ जिला कार्यकारिणी, प्रताप राम सहप्रभारी मूल निवासी संघ अल्मोड़ा, गोपाल कृष्ण बामसेफ तहसील प्रभारी द्वाराहाट, राजेंद्र कुमार बामसेफ महासचिव तहसील द्वाराहाट, महेश आगरी उपाध्यक्ष मूलनिवासी संघ तहसील इकाई द्वाराहाट, कृष्ण कुमार सदस्य बामसेफ, अनिल कुमार सदस्य बामसेफ, बलराम सदस्य बामसेफ, मू० राजेश कुमार, मू० प्रकाश आगरी, मू० भूपाल चंद्र, मू० हरीश चंद्र आगरी आदि लोग मौजूद रहे।