
पिथौरागढ़ जनपद पिथौरागढ़ पुलिस की एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) द्वारा क्षेत्र भ्रमण एवं जागरूकता कार्यक्रम के दौरान यह संज्ञान में आया कि पिथौरागढ़ क्षेत्र में रह रही दो बालिकाएं, जिनके माता–पिता मूलतः बरेली निवासी हैं तथा पेंटर का कार्य करते हैं, पिछले लगभग 8-9 वर्ष पूर्व झारखंड चले गए थे। वहां पर बालिकाओं का दाखिला कराया गया था। वर्तमान में परिवार पिछले 2 माह से पिथौरागढ़ में रह रहा है, किन्तु आर्थिक तंगी के कारण बालिकाओं को पुनः स्कूल नहीं भेज पा रहा था। AHTU टीम द्वारा बालिकाओं एवं उनके परिजनों की काउंसलिंग की गई तथा उन्हें शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक कर विद्यालय में पुनः दाखिला कराने हेतु प्रेरित किया गया। आज दिनांक 04.10.2025 को AHTU टीम एवं राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल, मंडप के शिक्षकों के सहयोग से दोनों बालिकाओं का विद्यालय में दाखिला कराया गया तथा कॉपी, किताबें, स्कूल ड्रेस एवं अन्य आवश्यक शैक्षिक सामग्री उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर AHTU टीम से एचसीपी तारा बोनाल, हे0का0 प्रेम बल्लभ छिम्वाल, का0 महेन्द्र महर एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य हरीश चन्द्र पाण्डे, भुवन चन्द्र पाण्डे, रमेश चन्द्र जोशी एवं संगीता भैसोड़ा उपस्थित रहे।