हल्द्वानी नगर की सामाजिक संस्था लायंस क्लब हल्द्वानी ग्रीन सिटी की स्थापना वर्ष 1996 में हुई थी और तत्कालीन एवं वर्तमान चार्टर अध्यक्ष डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी को अक्टूबर माह में लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा usa चार्टर प्रदान किया गया था। रामपुर रोड स्थित होटल राज पैलेस के विशाल सभागार में चार्टर समारोह बड़े धूमधाम एवं तमाम प्रतियोगिताओं के माध्यम से, रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ लायंस क्लब हल्द्वानी ग्रीन सिटी के चार्टर अध्यक्ष डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी, सचिव निशुल् अग्रवाल एवं मुकेश गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष डॉ अनुज अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महिलाओं के लिए आयोजित कोल्ड ड्रिंक पाइप से बोतलों की कैप को उठाने की प्रतियोगिता में रचना अग्रवाल ने बाजी मारी, जबकि स्नेहा अगरवाल रेणुका गर्ग एवं कनक अग्रवाल ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विधि गर्ग तीसरे एवं रूपाली गुप्ता चौथे स्थान पर रही। प्लेट और गेंद के साथ हुई दौड़ प्रतियोगिता में अक्षत अगरवाल, विदाश विश्नोई, पीहू गुप्ता, आयुष, अंकिता, अवनी गोयल, शौर्य अग्रवाल, अनिका, आरुष एवं कृष्णा गुप्ता ने बाजी मारी। पुरुष वर्ग के लिए आयोजित गेंद पकड़ो प्रतियोगिता में अनुज कांत अग्रवाल प्रथम रहे, जबकि राकेश वर्मा द्वितीय एवं विजय शर्मा मेडिकल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, पंकज अग्रवाल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। एक विशेष पुरस्कार अर्थ अग्रवाल को क्लब की फर्स्ट लाइन लेडी अनीता अग्रवाल गोल्डी ने प्रदान किया। लकी ड्रा के विजेताओं में राखी अग्रवाल, अशोक जैन को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर प्रमोद अग्रवाल गोल्डी, स्नेहा अगरवाल, राखी अग्रवाल,पंकज अग्रवाल एवं अनुज कांत अग्रवाल ने बारी बारी से किया। लायंस क्लब के चार्ट डे समारोह को सफल बनाने में अक्षत, सांविका प्रदीप, पवन, लोकेश, सिद्धार्थ, मुकेश अग्रवाल, आशीष परमेंद्र मित्र, संजय गर्ग, डॉ अभिषेक मित्तल ,अजय कृष्ण गोयल, अभिनव बिश्नोई, प्रेक्षा बिश्नोई, अशोक जैन, मोहित गुप्ता, निधि अग्रवाल अंजू, कनक अग्रवाल, यश अग्रवाल, समृद्धि, रचना, बीना वर्मा, अंशील वर्मा, सुमन जैन, विनीता शर्मा, डॉ मोनिका मित्तल, प्रिया अग्रवाल रागिनी गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के पश्चात सह भोज का भी आयोजन किया गया। अंत में सभी सदस्यों ने संयुक्त रूप से राष्ट्रगान का सम्मान किया। लायंस क्लब ग्रीन सिटी ने धूमधाम से मनाया चार्ट डे समारोह, विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को चार्टर अध्यक्ष डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी ने किया सम्मानित।

