अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के डीन अकादेमिक प्रो अनिल कुमार यादव की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें विश्वविद्यालय के अकादेमिक कलेंडर,प्रवेश प्रक्रिया (LLB/LLM/B.ed/M.ed) को 20 जून,2026 तक पूर्ण करना, विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट में सभी विभागों की जानकारी, शैक्षणिक जानकारी, विश्वविद्यालय के कार्मिकों के पहचान पत्र, संकायों में पाठ्यक्रम एवं समय सारिणी उपलब्ध कराने, विषम सेमेस्टर प्रवेश के साथ ही परीक्षा शुल्क जमा कराने, NEP के क्रियान्वयन को लेकर ओरेंटशन कार्यक्रम आयोजित करने, समय पर परीक्षा कार्यों के भुगतान, प्लेसमेंट सेल को सक्रिय करने आदि को लेकर चर्चा हुई। बैठक में प्रो शेखर चन्द्र जोशी (डीन, दृश्यकला), प्रो सुशील कुमार जोशी (डीन, विज्ञान), प्रो हरीश चंद्र जोशी (डीन, कला), डॉ संगीता पवार (संकाय प्रतिनिधि, शिक्षा), प्रो अरशद हुसैन (संकाय प्रतिनिधि, विधि), डॉ मनोज कुमार बिष्ट (नोडल अधिकारी,समर्थ),डॉ सुमित खुल्बे, श्री अनूप सिंह बिष्ट, डॉ राम चन्द्र मौर्य (विशेष आमंत्रित सदस्य) उपस्थित रहे।

