चौखुटिया (अल्मोड़ा) आज आमरण अनशन का 37वां दिवस है। ललित नेनवाल (गनाई) का आज आमरण अनशन का दूसरा दिन है। उनके संकल्प और साहस ने आंदोलन को नई ऊर्जा दी है। आज अनशन स्थल पर गोपाल गिरी ,पूर्व सब मेजर, अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पंचायत चौखुटिया, जिला उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा, भाजपा रानीखेत,पहुंचे। उन्होंने कहा जो शक्तियां आंदोलन को कमजोर करने के लिए उनके नाम और बातों का गलत इस्तेमाल कर रही थीं, उन्होंने आज अनशन स्थल पर आकर स्थिति स्पष्ट की और कहा कि वे आंदोलन के साथ हैं। ऑपरेशन स्वास्थ्य आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन देते हैं। अनशन स्थल पर उनकी ऑपरेशन स्वास्थ्य के मुख्य संचालक भुवन कठायत एवं आंदोलनकारियों से सार्थक वार्ता हुई, जिसमें उन्होंने कहा “हम किसी दल से पहले चौखुटिया के निवासी हैं। हमें भी एक अच्छे अस्पताल की आवश्यकता है,और हम उसके सुधार के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।”
आज क्रमिक धरने पर बैठे
चंद्रा तिवारी, ग्राम दिगौत
जगदीश नायक, राज्य आंदोलनकारी, मासी
कुंवर सिंह भेलवाल, कोट्यूड़ा
बच्चे सिंह कठायत,

