चमोली देवाल विकासखंड की जनता वर्षों से खराब सड़कों, कमजोर नेटवर्क और सीमित स्वास्थ्य सुविधाओं की समस्या से जूझ रही है। इन जनसमस्याओं के समाधान के लिए मैंने जिलाधिकारी चमोली, मुख्य विकास अधिकारी चमोली, उपजिलाधिकारी थराली तथा संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों को कई पत्र भेजकर तत्काल कार्यवाही की मांग की है। साथ ही, मैंने वन विभाग के प्रभागीय वन अधिकारी (DFO) बद्रीनाथ वन प्रभाग, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, जिला विकास अधिकारी (DDO), सहायक निदेशक मत्स्य विभाग, तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) – जिला मिशन प्रबंधन इकाई (DMMU) के अधिकारियों से भी भेंट कर विषयों पर विस्तृत चर्चा की।
मुख्य मांगें —
1️⃣ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) तथा लोक निर्माण विभाग (PWD) की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त किया जाए।
2️⃣ चोटिंग–हरमल मोटर मार्ग का अधूरा कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए।
3️⃣ खेता–तोरती PMGSY मार्ग की मरम्मत एवं सुरक्षा दीवार का निर्माण जल्द हो।
4️⃣ देवाल से खेता तक 27 किमी बीएसएनएल OFC केबल बिछाने हेतु राज्य वित्त से सहायता दी जाए, ताकि 10–12 गाँवों को स्थायी नेटवर्क सुविधा मिले।
5️⃣ खेता मानमती आरोग्य मंदिर से चिकित्साधिकारी को घेस भेजने की व्यवस्था पर पुनर्विचार कर घेस में अलग चिकित्साधिकारी की नियुक्ति की जाए।
6️⃣ विभिन्न सड़कों – चोटिंग–हरमल, मोपाटा–कफलखेत, सुया–तिमला, बलाण–कोनीयाणा विद्यालय मार्ग और मानमती–कोलियागैर–मुन्यालीखेत मार्ग – की शीघ्र स्वीकृति एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की जाए।
इन सड़कों के निर्माण से न केवल क्षेत्र का आवागमन सुगम होगा, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में क्रांतिकारी सुधार आएगा।
यह लड़ाई किसी व्यक्ति की नहीं, पूरे क्षेत्र के विकास की है।
सड़क, नेटवर्क और स्वास्थ्य – यही असली विकास की नींव हैं।
प्रकाश राम
सामाजिक कार्यकर्ता
05 थराली विधानसभा
पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी
विकासखंड – देवाल, जनपद – चमोली (उत्तराखंड)

