अल्मोड़ा आज दिनांक 13 नवम्बर, 2025 को मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा ने बताया कि संयुक्त सचिव, समाज कल्याण अनुभाग-2, उत्तराखण्ड शासन व संयुक्त सचिव, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में नशामुक्त भारत अभियान के 05 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में दिनांक 18 नवम्बर, 2025 को गुरूनानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर में एक भव्य समारोह आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया गया है, के क्रम में राज्यों में नशामुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत नशीली दवाओं के दुरूपयोग के विरूद्ध जनमानस में जागरूकता पैदा करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम यथा-नशे के विरूद्ध ऑनलाईन और ऑफलाईन शपथ, विद्यालयों एवं कालेज स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित करने हेतु सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से प्रचार करने के साथ ही दिनांक 18-11-2025 को मुख्य कार्यक्रम में ऑनलाईन प्रतिभाग करते हुए राज्य में आयोजित की गयी समस्त गतिविधियों को एनएमबीए ऐप पर दर्ज किये जाने हैं।
उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये है कि दिये गये निर्देशानुसार नशामुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत नशीली दवाओं के दुरूपयोग के विरूद्ध जनमानस में जागरूकता पैदा करने हेतु विभिन्न गतिविधियों आयोजित करने के साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से प्रचार करते हुए समस्त गतिविधियों की रिपोर्ट नशामुक्त भारत अभियान के ऐप पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे।

