मासी (अल्मोड़ा) उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा प्रचार-प्रसार के लिए चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में अध्ययन केंद्र राजकीय महाविद्यालय मासी (17074) के परिसर में एक पुस्तक मेला एवं छात्र अभिप्रेरण कार्यक्रम का आयोजन दिनाँक 21 नवम्बर 2025 को आयोजित किया जा रह्य है. जिसमें अध्ययन केंद्र द्वारा पुस्तकों का निशुल्क वितरण किया जाएगा. अध्ययन केंद्र के सेवित क्षेत्रवासियों एवं अध्ययन केंद्र में पंजीकृत छात्र-छात्राओं से अपील है कि उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होते होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान कीजिएगा।

