देहरादून आज दिनांक 25 नवंबर 2025 को उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार और राज्य आंदोलन के अग्रणी नेता दिवाकर भट्ट का निधन हो गया। उनके निधन से राज्यभर में शोक की लहर दौड़ गई है। मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने आज शाम अपने आवास पर अंतिम सांस ली वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। राज्य निर्माण आंदोलन के दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और व्यापक जन समर्थन जुटाने में अग्रणी रहे। वह यूकेडी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे।

