देहरादून उत्तराखंड एससी-एसटी इंप्लाइज फेडरेशन की शाखा देहरादून की जिला कार्यकारिणी का अधिवेशन आयोजित किया गया। महालक्ष्मी वेडिंग प्वाइंट में सर्वसम्मति से फेडरेशन की जिला कार्यकारिणी घोषित की गई। जिला अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशियों द्वारा नामांकन कराया गया था ।जिसमें मनमोहन भारती द्वारा शिवलाल गौतम के पक्ष में नाम वापस लेने पर उन्हें देहरादून का दूसरी बार जिला अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया।
मुख्य चुनाव अधिकारी प्रधानाचार्य रामबाबू विमल चुनाव अधिकारी प्रधानाचार्य एस एल आर्य द्वारा वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीनियर बबलू सिंह, उपाध्यक्ष बलदेव सिंह साह, उपाध्यक्ष (म0) हेमलता, महासचिव अंजू कुठारा, सह सचिव संजय सिंह, कोषाध्यक्ष उमेश चंद्र, संगठन सचिव हुकुम लाल नाथ, संगठन सचिव (म0) संगीता रानी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष करमराम ने कहा कि शीघ्र ही प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित कर sc-st कार्मिकों की समस्याओं के निराकरण हेतु अग्रिम रणनीति तय की जाएगी और प्रदेशभर में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। इससे पूर्व उनके द्वारा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। प्रांतीय महासचिव हरि सिंह ने सरकार से मांग की है कि एससी एसटी कार्मिकों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाना चाहिए। फेडरेशन के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष इंजी0 सी एल भारती की देखरेख में जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रशेखर, संगठन सचिव इंजी0 गंभीर सिंह तोमर, निवर्तमान जिला महासचिव रघुवीर सिंह तोमर, निवर्तमान कोषाध्यक्ष मोहनलाल, दीपक चंद्रा, बृजेश कुमार, मोनिका रानी, अनुपम, राकेश शाह, वेद प्रकाश, जोगेंद्र, रणवीर सिंह राय, लखपत सिंह, ललित धीमान, गोपाल सिंह रावत आदि उपस्थित रहे। अधिवेशन/समारोह का संचालन फेडरेशन के आजीवन सदस्य जितेंद्र सिंह बुटोइया द्वारा किया गया।