हल्द्वानी । जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर के पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय के डीन प्रो. नरेंद्र सिंह जादौन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। बुधवार को विजिलेंस ने जादौन के घर पर जाकर तलाशी ली। इस दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज विजिलेंस ले आई है। दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन कर अग्रिम कार्रवाई होगी। वर्ष 2015 बैच की दारोगा भर्ती प्रो. जादौन की देखरेख में हुई थी। इस परीक्षा के लिए जादौन अपने ही विश्वविद्यालय के पूर्व सहायक संस्थापना अधिकारी दिनेश चंद्र जोशी के कहने पर भ्रष्टाचार में शामिल हो गए। नकल माफिया हाकम सिंह, चंदन सिंह मनराल, केंद्र पाल व सादिक मूसा समेत 12 लोगों के साथ मिलकर दारोगाओं को पास करवाने के लिए नौ लाख रुपये से लेकर 15 लाख रुपये तक डकार लिए थे।