
देहरादून। उत्तराखंड में खराब सड़कों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को एक हफ्ते के भीतर गड्ढा मुक्त सड़कों का स्टेटस उपलब्ध कराने को कहा है. साथ ही पूछा है कि प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए अभी तक कितना कार्य किया गया? कितनी सड़कों की मरम्मत की गई और कितने कार्य अवशेष हैं? वहीं, सीएम धामी के इस आदेश के बाद संबंधित अधिकारियों के पसीने छूट गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में आयोजित बैठक में हरिद्वार विशिष्ट कॉरिडोर, पिथौरागढ़ एयरपोर्ट के संचालन (Pithoragarh Airport), मानसखंड कॉरिडोर, रामनगर-रानीखेत सड़क मार्ग, मां पूर्णागिरि धाम में संचालित विकास कार्यों की जानकारी ली. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि सुगम और सुरक्षित यात्रा जनता का अधिकार है. जनता की सुविधाओं का ध्यान रखना राज्य सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है।