
देहरादून। कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की पहली टीम में उत्तराखंड से पूर्व सीएम हरीश रावत अहम भूमिका में होंगे। कांग्रेस वर्किंग कमेटी के स्थान पर फिलहाल काम करने वाली इस 47 सदस्यीय कमेटी में खड़गे ने रावत पर विश्वास जताते हुए उन्हे प्रमुख रखा है। नेताओं में 11वें नंबर पर
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के बुधवार को राष्ट्रीय स्टीयरिंग कमेटी की घोषणा के बाद राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने लिस्ट जारी कर दी। लिस्ट में हरीश की एंट्री से रावत खेमे में उत्साह का माहौल है। इस नियुक्ति से रावत ने एक बार फिर से कांग्रेस की राजनीति में अपना मजबूत दखल साबित किया है। कांग्रेस में प्रदेश के साथ ही राष्ट्रीय राजनीति में रावत का शुरू से मजबूत स्थान रहा है। हाईकमान अक्सर रावत के मशविरों पर फैसले लेता आया
है। रावत के राजनीति अनुभव व कौशल का भी शीर्ष नेतृत्व हमेशा कायल रहा है। माना जा रहा है। कि उम्रदराज होने के बावजूद रावत पिछले काफी समय से बेहद सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, वह भी उनके हक में गया।
उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पर भी हाईकमान ने भरोसा जताया है। यादव का नाम इस लिस्ट में 28वें नंबर पर है। हालांकि उनका चयन दिल्ली कोटे से हुआ है। दो