धारचूला (पिथौरागढ़)।अंतरराष्ट्रीय मोटर पुल का निर्माण कार्य पी एण्ड आर कम्पनी द्वारा किया जा रहा है जिससे प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि दिपावली पर्व के बाद से शुरू कर दिया गया है जो आज से कटिंग का कार्य चालू कर दिया है एवं प्रोजेक्ट मेनेजर नरेंद्र शर्मा ने बताया कि जैसे भारत में कटिंग का समाप्त हो जाएगा वैसे नदी के रास्ते रास्ता बना कर नेपाल में अंतरराष्ट्रीय मोटर पुल का कार्य शुरू कर दिया जाएगा कटिंग का एवं एक टाराली लगाईं जाएगी जिससे छोटे बड़े सामान को ले जाया जाएगा श्री नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि वर्तमान में 8 जनों का स्टाफ आए हुए हैं जिसमे एक मशीन आई है एवं नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मोटर पुल निर्माण कार्य में सबसे पहले ग्रामवासियों को प्राथमिकता दी जाएगी जिससे नान टेक्निकल टेक्निकल गाड़ कुक हेल्पर को प्राथमिकता दी जाएगी जिसमें चार ग्रामवासि आते हैं ग्राम सभा बौन छारछुम / ग्राम सभा सीपू/ग्राम सभा छारछुम/ग्राम सभा फिल्म को प्राथमिकता दी जाएगी बताया है।
संवाददाता पिथौरागढ़ – जितेन्द्र बौद्ध