देहरादून। पौड़ी गढ़वाल के लैंसडाउन का नाम बदलने की चर्चाओं को पूर्व सीएम हरीश रावत ने सरकार पर तंज कसते हुए मुद्दा बनाने की कोशिश की है. हरीश रावत ने ट्वीट करते हुए सरकार को खरी खोटी सुनाते हुए कड़े शब्दों में प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि ‘मुख्यमंत्री जी मैं आपसे आग्रह कर रहा हूं कि लैंसडाउन का नाम बदलना, उत्तराखंड के लिए नुकसानदायक होगा’। अब लैंसडाउन एक विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो रहा है. मोस्ट शॉट आफ्टर डेस्टिनेशन है उत्तराखंड का इस समय. फिर गढ़वाल रेजिमेंट सेंटर का घर है. पहले ही अग्निवीर योजना के जरिए हमारी रेजिमेंटों की परंपरा को समाप्त करने का षड्यंत्र रचा जा चुका है. अब जिस नाम से दुनिया जानती है कि गढ़वाल रेजीमेंट, गढ़वाल के महावीरों का घर लैंसडाउन.।