गोपेश्वर । कर्णप्रयाग में ट्यूशन पढ़ने जा रही किशोरियों से छेड़छाड़ करने पर स्थानीय निवासियों ने थाने में जमकर हंगामा किया। जनविरोध के बाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। दो नाबालिग छात्राओं को आरोपित आदिल नामक युवक द्वारा काफी दिन से ट्यूशन से घर आते जाते समय परेशान किया जाता था। युवक इनसे छेड़छाड़ भी करता था। गुरुवार शाम को भी आदिल ने छात्राओं से फिर छेड़खानी की। किशोरियों ने घटना की जानकारी स्वजनों को दी। जिस पर स्थानीय निवासियों ने थाने में आकर जमकर हंगामा किया। कोतवाली कर्णप्रयाग में आरोपित पर 50/22, धारा 509 भादवि व 11/12 पोक्सो अधिनियम पर मुकदमा दर्ज किया है।