
अल्मोड़ा । सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के पहले कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी ने कुलपति पद से स्तीफा दे दिया है। इसकी वजह उन्होंने सिर्फ निजी बताया है। उन्होंने दो साल कुछ दिन के कार्यकाल निभाते हुए इस्तीफा दिया है। कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी ने 14 अगस्त 2020 को यह पदभार संभाला था इसके बाद से उतार चढ़ावों के चलते उन्होंने विश्वविद्यालय के विकास के लिए कई प्रयास शुरू किए। ज्ञात हो कि पूर्व में प्रो. भंडारी एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष रहे हैं और इसके बाद उन्होंने लोक सेवा आयोग के सदस्य का महत्वपूर्ण दायित्व भी संभाला। इसके बाद उन्हें नये विश्वविद्यालय के कुलपति का दायित्व मिला कुलपति प्रो. भंडारी ने अचानक अपने पद इस्तीफा दे दिया।