अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के ग्राम पनुवाद्योखन निवासी राजेश चन्द्रियाल पुत्र एम. एल. चन्द्रियाल ने माह अक्टूबर 2022 में आयोजित यू जी सी की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) अंग्रेजी विषय में उत्तीर्ण की है I इससे पूर्व वह राजनीति विज्ञान विषय में नेट एवं अंग्रेजी में ही राज्य पात्रता परीक्षा (यूसेट) भी उत्तीर्ण कर चुके हैं I इसके अलावा भी उन्होंने कई प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल की हुई है I उन्होंने बताया कि वह भविष्य में उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्त होकर अपनी सेवा देना चाहते हैं I उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, मामा-मामी, गुरुजनों, परिवारजनों व मित्रों को दिया है ।