अल्मोड़ा। ग्राम सभा पनुवाद्योखन, सल्ट, जिला अल्मोड़ा के अनिल कुमार पुत्र स्व बिशन राम ने अंग्रेजी विषय में दूसरी बार यू जी सी नेट की परीक्षा पास की है जोकि राष्ट्रीय स्तर पर एन. टी. ए. द्वारा आयोजित की जाती है! इससे पूर्व यू के एस एस सी द्वारा आयोजित एल टी परीक्षा 2021 में एस सी स्टेट टॉपर भी रहे ! अनिल कुमार ग्राम पनुवाद्योखन के पूर्व ग्राम प्रधान भी रह चुके हैं एवं वर्तमान में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं! उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता- पिता,परिवार एवं गुरुजनों को दिया है।