बलुवाकोट । आज दिनांक 9.11.2022 को राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बलुवाकोट और राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय गोठी में उत्तराखंड राज्य का 22 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ दोनों विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू रावल और त्रिलोक चंद्र द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। भाषण प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस की प्रिया ने प्रथम स्थान, ब्लू हाउस के सागर मर्तोलिया ने द्वितीय स्थान और सैफरन हाउस की बबीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। राज स्थापना दिवस पर मंजू रावल ने उत्तराखंड के विषय में अपने विचार रखते हुए कहा कि पंचबद्री, पंचकेदार,पंचप्रयाग की पुण्य भूमि पर हम सबको ईश्वर ने जन्म दिया है,यह हम सबका सौभाग्य है। हम सब को मिलकर इसके विकास के प्रयास करने चाहिए और अपनी संस्कृति को संरक्षित करने का कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय में समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन सदनानुसार किया गया जिसमें ग्रीन हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, सैफरन हाउस ने द्वितीय स्थान तथा ब्लू हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दोनों प्रतियोगिताओं के निर्णायक खेमराज जोशी, अंकिता , स्वाति ह्यांकी रहे। त्रिलोक चंद्र ने बताया कि उत्तराखंड से देश यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का विशेष लगाव है,उनके कारण ही आज उत्तराखंड संपूर्ण विश्व में एक श्रद्धा के केंद्र के रूप में पहचान पा रहा है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में राज्य स्थापना दिवस पर सप्ताह भर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में छायांकन का कार्य उमेश जोशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन नमित कुमार शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर दोनों विद्यालयों के समस्त शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा छात्र -छात्रा उपस्थित रहे।